जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पासविदेश

लोहाघाट : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाई नीट परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नीट यूजी के परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) पर नाराजगी जताई। आक्रोशित युवाओं ने परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से एनटीए के महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को लोहाघाट में अभाविप के प्रदेश सहमंत्री विवेक पुजारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रिंकू बिष्ट के माध्यम से एनटीए के महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग उठाई। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष रितिक ढेक, मनीष बिष्ट, योगेश महर, साहिल अधिकारी, नीरज सगटा, गौरव पांडेय, राहुल कुमार, नमन वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।