जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर-चम्पावत एनएच पर किमी 100 पर आया मलवा हटाया गया, जाम खुला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर एनएच पर किमी 100 पर आया मलवा हटा लिया गया है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं। इस बीच यातायात को धीरे धीरे सुचारू किया जा रहा है।
चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार हो रही वर्षा के कारण धौन-अमोड़ी के बीच किलोमीटर 100 में पहाड़ी से लगातार मलवा गिरने से बन्द एनएच सुबह से बंद पड़ा था। एनएच द्वारा लगातार जेसीबी मशीन से मलवा हटाए जाने का कार्य किया गया। लगातार मलवा आने से मार्ग खोलने में दिक्कतें भी पेश आईं। अब मलवा हटा लिया गया है। एनएच के तकनीकी स्टाफ अधिकारी आदि मौके पर मौजूद हैं। मार्ग में किसी भी प्रकार की क्षति को रोके जाने के लिए एहतियातन सुरक्षा बरती जा रही है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी एनएच के अधिकारियों से लगातार जानकारी हासिल कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने तत्काल मार्ग खोलने एवं यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।

Ad