भारतोली के पास से मलवा हटा, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही शुरू
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। इस राजमार्ग पर सबसे बड़ी चुनौती भारतोली में आया मलवा बना हुआ था। उसे हटा लिया गया है। जिसके साथ ही आवाजाही शुरू हुई। इससे लोगों को आठ दिन बाद राहत मिली है। सड़क तो खुल गई है लेकिन भारतोली और राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बेहद जोखिमभरी बनी हुई है।
एनएच पर भारतोली और स्वांला के पास लगातार मलबा आने की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है। स्वांला में गुरुवार को आवाजाही सुचारु हो गई थी, लेकिन लगातार मलबा आने से भारतोली की बाधा को दूर करने में एनएच खंड के पसीने निकल गए। इस मार्ग पर भारतोली में लगातार मलबा आने से 24 जुलाई से आवाजाही बंद थी। शनिवार शाम को मार्ग खुला लेकिन फिर मलबा आने से एक घंटे बाद ही सड़क बंद हो गई। रविवार सुबह दस बजे से वाहनों का संचालन शुरू हुआ। एनएच खंड के ईई एलडी मथेला ने बताया कि पहले छोटे वाहनों को अनुमति दी गई। फिर बाद में बड़े वाहनों का संचालन भी होने लगा।