चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

खेतीखान में 25 अक्टूबर से होगा दीप महोत्सव का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

खेतीखान/चम्पावत। खेतीखान में पांच दिवसीय दीप महोत्सव को लेकर आयोजन से जुड़े लोगों की बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि इस वर्ष दीप महोत्सव का आयोजन 25 अक्टूबर से किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष विजय सिंह बोहरा ने बताया कि 29 अक्तूबर तक चलने वाले महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया जाएगा। व्यापारियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की जाएगी। इस बार 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहे महोत्सव में बाहरी राज्यों की विशेष टीमों और उत्तराखंड के स्टार कलाकारों को आमंत्रण दिया जाएगा। दीप महोत्सव स्मारिका का विमोचन करने के साथ ही दीप महोत्सव की नींव रखने वाले संरक्षक मंडल का सम्मान किया जाएगा। बैठक में महामंत्री यशपाल मनराल, हिमेश कलखुड़िया, पुष्कर पुजारी, नवीन बोहरा, संदीप कलखुड़िया, डॉ. दिवाकर भट्ट, विजय फर्त्याल, प्रकाश बोहरा, नवीन कलखुड़िया, सुमित कलखुड़िया आदि मौजूद रहे।