टनकपुर : सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे साइड इंचार्ज की खाई में गिरने से मौत हुई
टनकपुर अस्पताल पहुंचने से पूर्व दीपक चंद्र जोशी ने दम तोड़ा
टनकपुर/चम्पावत। जनपद के दूरस्थ डाडा क्षेत्र के कठौती में गहरी खाई में गिरने से लोहाघाट के एक युवक की मौके पर मौत हो गई। एकाएक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
लोहाघाट का दीपक चंद्र जोशी बुड़म क्षेत्र में किसी निर्माण कंपनी में कार्यरत थे। बुड़म पुलिस चौकी के मुताबिक कल 26 जनवरी दोपहर दीपक चंद्र जोशी काम के सिलसिले में कठौती क्षेत्र में गए थे। इसी दौरान पैराफिट पर बैठने के दौरान हुआ संतुलन बिगड़ गया और एकाएक करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गए।
घटना की भनक लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को खाई से बाहर निकाला। सूखीढांग क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पंडित शंकर दत्त जोशी ने बताया कि एंबुलेंस के जरिए टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व दीपक चंद्र जोशी ने दम तोड़ दिया। पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक अपने पीछे माता,पत्नी शोभा जोशी, पुत्र वैभव जोशी को छोड़ गया है। पुत्र वैभव कक्षा 9 में नैनीताल के प्राइवेट विद्यालय में अध्यनरत है।
उप जिला चिकित्सालय में कार्यरत डा. आफताब आलम ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट है। मौत की कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। एसओ रीठा भुवन चंद्र आर्य ने बताया कि हेड कॉस्टेबल अरविंद कार्की द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रीठा बुडम चौकी इंचार्ज बुद्धि बल्लभ पांडे के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। टनकपुर कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि आज सुबह पोस्टमार्टम पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

