उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

दल बदलने वाले करते हैं लोकतंत्र को कलंकित करने का कार्य : अरविंद पांडेय

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रदेश के खेल और शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड में लोकायुक्त की जरूरत नहीं है। यहां पत्रकार वार्ता में उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, इसलिए लोकायुक्त होने या न होने का कोई मतलब नहीं है। कैबिनेट मंत्री ने पिछले महीने भाजपा सरकार से अलग हो कांग्रेस में वापसी करने वाले दिग्गज नेता यशपाल आर्या पर निशाना साधा। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि स्वार्थ की खातिर किया गया दलबदल लोकतंत्र को कलंकित करता है और पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी आगे बढ़ने से रोकता है। पांडेय ने कहा कि 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पांच बड़े नेता स्वार्थवश नहीं, बल्कि कांग्रेस के दिशा भटकाव की वजह से आए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में शिक्षा विभाग में स्थानांतरण ने एक प्रकार से उद्योग बन गया था। उनकी सरकार ने इसे पूरी तरह से रोकने में सफलता हासिल की है। मंत्री ने दावा किया कि किसान आंदोलन का प्रदेश पर कोई असर नहीं है। भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर लगातार दूसरी बार सरकार पर काबिज होगी। इस मौके पर विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, सतीश पांडेय, राम दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad