Dehradun-Delhi Expressway: ट्रैफिक के लिए खुली 12 किमी एलिवेटेड सेक्शन की 6 लेन, जल्द होगा उद्घाटन
देहरादून। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के तहत 12 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन की छह लेन को यातायात के लिए खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल्द ही एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जा सकता है।

करीब 13,000 करोड़ रुपये की लागत से देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे चार चरणों में बनाया जा रहा है। जिसमें पहला चरण अक्षरधाम (दिल्ली) से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तक है। दूसरा चरण ईस्टर्न पेरिफेरल से सहारनपुर बाईपास तक, तीसरा चरण सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक और चौथा यानि अंतिम चरण गणेशपुर से आशारोड़ी (देहरादून बॉर्डर) तक है। इन सभी चरणों का काम लगभग पूरा हो चुका है और अंतिम लेवल के छोटे-मोटे काम तेजी से किए जा रहे हैं। यह एक्सप्रेस-वे भारत की तीसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड है। सूत्रों की माने तो यह एक्सप्रेस-वे दिसम्बर महीने तक यातायात के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा।
एनएचएआई ने बरसाती क्षेत्रों में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड (ऊंचा) सेक्शन बनाया है। इस एक्सप्रेसवे के तहत डाटकाली से गणेशपुर तक 12 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन की पहले बारिश के समय केवल तीन लेन खोली गई थीं, लेकिन अब सभी छह लेन ट्रैफिक के लिए पूरी तरह खोल दी गई हैं। इस पूरे एलिवेटेड हिस्से पर मोबाइल नेटवर्क भी नहीं टूटेगा, जिससे यात्रियों को लगातार कनेक्टिविटी मिलती रहेगी।
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य ने बताया है कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के तहत आशारोड़ी से गणेशपुर तक का काम पूरी तरह पूरा हो गया है। डाटकाली मंदिर से जुड़ने वाला कनेक्शन 90 प्रतिशत तैयार हो गया है, केवल कुछ छोटे कार्य शेष हैं। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। इसके उद्घाटन के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी 250 किमी से घटकर 210 किमी रह जाएगी। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर छोटे वाहनों को 100 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों को 80 किमी प्रति घंटा की गति से चलने की अनुमति होगी। यह एक्सप्रेस-वे उत्तराखंड और दिल्ली के बीच आर्थिक, धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों को नई गति देगा। इससे उद्योगों, रोजगार और निवेश के अवसर बढ़ेंगे।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से यात्रियों के समय की बचत तो होगी साथ ही उन्हें प्रकृति का नजारा भी देखने को मिलेगा। देहरादून से दिल्ली का 6 घंटे सफर ढाई घंटे हो तय हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे का 12 किमी हिस्सा जंगल से होकर गुजरेगा, यात्रियों को देवभूमि पहुंचने से पहले सुंदर दृश्यों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया गया है। इस कॉरिडोर के ऊपर वाहन चलेंगे तो वहीं, कॉरिडोर के नीचे हाथियों के साथ ही अन्य जंगली जानवर भी स्वतंत्र रूप से घूमेंगे।

