उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननवीनतम

देहरादून : हिंदू नाबालिग छात्रा से फरमान ने नाम बदलकर किया दुष्कर्म, सेक्स रैकेट में धकलने की कर रहा था साजिश

ख़बर शेयर करें -

राजधानी देहरादून में एक नाबालिग छात्रा को स्कूल से बुलाकर एक सुनसान स्थल पर बने मकान में लेजाकर रेप किया गया। घटना का जिक्र किसी से करने पर आरोपी ने किशोरी को जान से मारने की धमकी दी। फरमान ने अपना नाम बदलकर नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया था।

पुलिस ने विहिप और बजरंग दल के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ दुराचार, पॉक्सो ऐक्ट, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर पहुंची बाल आयोग की टीम के मुताबिक नाबालिग लड़की से स्कूल ड्रेस के कपड़े बदलवा कर उसे किसी होटल में देह व्यापार के लिए ले जाने की तैयारी थी। लेकिन तभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया। यह पूरा हैरान करने वाला सेलाकुई थाना क्षेत्र में सामने आया है। छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि आरोपी फरमान हुसैन निवासी बरेली हाल निवास बांयाखाला सेलाकुई ने उनकी बेटी को स्कूल से बुलाकर बहलाया फुसलाया। इसके बाद एक सूनसान क्षेत्र में बने एक मकान में लेजाकर दुराचार किया। बताया कि आरोपी उनकी बेटी को कहीं होटल में ले जाने की तैयारी में था। आरोपी ने उनकी बेटी को जान से मारने की भी धमकी दी है, तभी इस मामले की भनक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई। मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाबालिग को छुड़वाकर कर आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची सेलाकुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। बताया कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। मामले की जांच की जा रही
है।

बजरंग दल के जिला सह संयोजक शेखर बंसल ने बताया कि आरोपी फरमान ने युवती से अपना नाम बदलकर सोशल मीडिया पर दोस्ती की। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से स्कूल ड्रेस के अलावा एक जोड़ी अन्य कपडे मंगाए। इसके बाद किशोरी को एक रिक्शे वाले के कमरे में ले गया। यहां किशोरी से कपड़े बदलवाने के बाद एक होटल में अनैतिक देह व्यापार के लिए ले जाने की तैयारी में था, लेकिन तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के
हवाले कर दिया।

बाल आयोग की टीम नेदर्जकिए किशोरी के बयान
किशोरी से दुराचार और देह व्यापार कराने की कोशिश की जानकारी बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना को मिलने पर वह टीम के साथ सेलाकुई थाने पहुंचीं। यहां किशोरी से टीम ने बातचीत की। पूछताछ में बाल आयोग की टीम को पता चला कि आरोपी ने किशोरी को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाया। इसके बाद स्कूल के कपड़े बदलवाकर किसी होटल में किशोरी को अनैतिक देह व्यापार के लिए ले जाने की तैयारी थी। आयोग की अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना ने बताया कि इस मामले में एसएसपी को टीम गठित कर पछुवादून में हो रही इस तरह की वारदातों की जांच पड़ताल कर विस्तार से रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए हैं। टीम में आयेाग के सदस्य विनोद कपरवान, अनुसचिव डॉ.एसके सिंह आदि शामिल रहे।