देहरादून : अब डीजी सूचना बीडी तिवारी भी खुलकर आए सामने, अब साइबर सेल करेगी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट चलाने वालों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, देहरादून पुलिस की एंटी साइबर क्राइम टीम जुटी जांच में
देहरादून। उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार और फेक पोस्ट के मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपनी छवि धूमिल करने की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, शिकायती पत्र मिलने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने फेक आईडी की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। अब साइबर की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, देहरादून एसएसपी अजय सिंह भेजे शिकायती पत्र में उत्तराखंड डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा है कि ‘कुछ लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश के तहत बिना किसी तथ्य के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिससे मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है।’ उन्होंने इस मामले में दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
बताया जा रहा है कि डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने संबंधित पोस्ट और फेक आईडी के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे हैं। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मामला साइबर सेल को जांच के लिए सौंपा गया है। जांच में फेक आईडी और पोस्ट के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। पुलिस की मानें तो सुनियोजित तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित की गई थी। साइबर सेल अब आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत छवि नहीं, बल्कि राज्य की सूचना प्रणाली की साख से जुड़ा है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि डीजी सूचना की तरफ से शिकायत मिली हुई है। उन्होंने कई स्क्रीनशॉट भी भेजे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है। कुछ लोग सोशल मीडिया में फेक आईडी बनाकर उनके विभाग और उनकी व्यक्तित्व छवि को बदनाम कर रहे हैं। इस प्रार्थना पत्र को साइबर सेल में परीक्षण के लिए भेजा गया है। साइबर सेल की रिपोर्ट आने के बाद इस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी एक तहरीर में कहा है कि आपके संज्ञान में लाना है कि कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश के तहत्त अनर्गल आरोप (छायाप्रति संलग्न) बिना किसी तथ्य व सबूत के लगाये जा रहे है, जिससे सामाजिक रूप से मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अतः उक्त क्रम में आपसे अनुरोध है कि उक्त प्रकरण की जांच करते हुए संबंधितों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।