उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननवीनतम

देहरादून : जिसे मदद के लिए भेजा, उसी ने ही घायल युवती से कर दी छेड़छाड़, धमकी भी दी, रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सड़क हादसे में घायल युवती की मदद के लिए उसके स्वजनों ने जिसे भेजा उसी ने युवती के साथ अस्पताल में छेड़छाड़ कर दी। आरोपित पीड़ित को अस्पताल में ही फेंककर फरार हो गया। जब स्वजनों ने उससे संपर्क किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र के अनुसार एक युवती जोकि मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली है और प्रेमनगर स्थित एक कालेज से पढ़ाई कर रही है।

सात अप्रैल की शाम को युवती को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवती ने मदद के लिए अपने स्वजनों को फोन किया तो उन्होंने एक परिचित युवक को मदद के लिए एक युवक को भेजा। आपरेशन के बाद युवती को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया, इस दौरान युवती को महसूस हुआ कि युवक उसका हाथ छू रहा था। नौ अप्रैल को युवती के पिता भी देहरादून पहुंच गए और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करवा दिया। युवती के पिता जब उसे होटल लेकर जा रहे थे तो उसी समय आरोपित युवक भी कार में बैठ गया और मदद के बहाने होटल तक पहुंच गया।

मना करने के बावजूद युवती को गोद में उठा लिया

होटल पहुंचने पर मना करने के बावजूद युवक ने युवती को गोद में उठा लिया और इसी दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान युवती के पिता रिस्पेशन पर ही थे। बचने के लिए जब युवती ने उसे धक्का दिया लेकिन वह नीचे गिर गई। तब तक युवती के पिता भी ऊपर आ गए, उन्होंने भी आरोपित को छेड़छाड़ करते हुए देखा और तुरंत वहां से चले जाने के लिए कहा। युवती ने इसकी सूचना अपनी बड़ी बहन को दी तो उन्होंने आरोपित को डांटा और इसकी शिकायत पुलिस से करने को कहा। इस पर आरोपित ने उल्टा उन्हें ही धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो वह उन्हें जान से मार देगा। इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उसकी तलाश की जा रही है।