देहरादून के मशहूर यूट्यूबर की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, 300 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला रहा था बाइक!
देहरादून के एक मशहूर यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत हो गई। कहा जा रहा है कि वह बाइक को 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था। बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर अलीगढ़ के पास हुआ। वह आगरा से दिल्ली जा रहा था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे 47 माइल पर हुआ है। यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बुधवार को अपनी रेसिंग बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होने से डिवाइडर से जा टकरायी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट चकनाचूर हो गया और अगस्त्य का सिर फट गया। जिससे उसकी मौके पर ही उसी मौत हो गई।
बता दें कि अगस्त्य चौहान उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाला था। वह यूट्यूब पर PRO RIDER 1000 नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था। जिसमें उसके करोड़ों व्यूवर और लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं। वह दिल्ली में होने वाली लॉन्ग राइड के कंपटीशन में भाग लेने के लिए निकला था। उसने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी। अगस्त्य बाइक चलाते हुए वीडियो भी बना रहा था। बताया जा रहा है कि उसने खुद अपने वीडियो में बताया था कि उसने इससे पहले कभी भी 300 की स्पीड से बाइक नहीं चलाई है। वह पहली बार 300 की स्पीड से बाइक को दौड़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह इस स्पीड में बाइक को संभाल नही पाया। इस दौरान डिवाइडर से टकराने के बाद अगस्त्य चौहान की मौत हो गई। अगस्त्य चौहान ने सबसे आखिरी वीडियो मौत से 16 घंटे पहले ही डाला था। इसमें लिखा था कि वो जल्द ही दोस्तों के साथ दिल्ली पहुंचने वाला है।
निंजा सुपर बाइक से 300 स्पीड में राइड कर बना रहा था वीडियो
बताया जा रहा है कि अगस्त्य चौहान आगरा गया था। वहां से वह यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली जा रहा था। अगस्त्य चौहान एक प्रोफेशनल बाइकर था। उसने निंजा सुपर बाइक ( ZX10R Ninja Super Bike) खरीदी थी। इस सुपर बाइक से 300 किमी की रफ्तार से चला जा सकता है, लेकिन इतनी रफ्तार में हर कोई नहीं चल सकता है। ये काफी जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए अगस्त्य चौहान ने खुद डिस्क्लेमर डाला था कि तेज रफ्तार जानलेवा हो सकती है, लेकिन यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के साथ ही हादसा हो गया।