दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे दून, पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ किया स्वागत, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
उत्तराखंड में आम आदमी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दून पहुंच गए हैं। इस मौके पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
उत्तराखंड में आम आदमी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दून पहुंच गए हैं। इस मौके पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाए गए। अरविंद केजरीवाल यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उनमें ऊर्जा का संचार करेंगे।
प्रदर्शन को लेकर हुए थे गदगद और पहुंच गए दून
दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी देहरादून में सीएम आवास कूच किया था। इस दौरान खासी भीड़ जमा हो गई थी। इसकी फोटो देखते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाला गदगद हो गए। उन्होंने उत्तराखंड को भी मुफ्त बिजली देने की पैरवी की। साथ ही कहा कि वे दून आ रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए।
ये किया था ट्विट
अरविंद केजरीवाला ने ट्विट कर कहा था कि-उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है।फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से ख़रीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री। क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।
एयरपोर्ट से होटल रवाना हुए केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीधे होटल के लिए रवाना हो गए। दोपहर करीब 12.30 बजे वह होटल सॉलिटेयर हरिद्वार रोड देहरादून में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। उसके बाद उनका कार्यकर्ताओं से मुलाकात का प्रोग्राम है। शाम 4 बजे बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।