देशस्वास्थ

दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर पर खुद को किया आइसोलेट

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली में कोरोना संक्रमण भयंकर रूप लेता जा रहा है। संक्रमण की जद में सीएम अरविंद केजरीवाल भी आ गए हैं। संक्रमित होने की जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी है। उनके मुताबिक संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें। इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं। हाल ही में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए उत्तराखंड, गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए हैं। पिछले साल अप्रैल में, केजरीवाल की पत्नी सुनीता संक्रमित हो गई थीं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आईसोलेट कर लिया था। 

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड