जनपद चम्पावतनवीनतम

सहायक लेखाकार की परीक्षा रद्द कराए जाने की मांग, युवाओं ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। क्षेत्र के युवाओं ने विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को ज्ञापन सौंप कर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक लेखाकार की परीक्षा रद्द कराए जाने की मांग की है। कहा है कि सहायक लेखाकार परीक्षा में अनियमितता बरती गई है। कहा गया है कि 12 से 14 सितंबर के मध्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखाकार की परीक्षा आनलाइन के माध्यम से छह शिफ्टों में संपन्न कराई गई थी। जिसमें काफी विसंगतियां ​देखने को मिलीं। कहा गया है कि पेपर को जिस एजेंसी द्वारा कराया गया था उसके द्वारा हिन्दी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी का हिन्दी में गूगल अनुवाद कर आनलाइन परीक्षा में प्रश्न दिए गए। जिसके कारण हिन्दी माध्यम के कई परीक्षार्थियों को प्रश्न समझ में नहीं आए। अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद के कारण हिन्दी में भिन्न भिन्न उत्तर दिए गए। कहा गया है कि संख्यातमक प्रश्नों के अत्यधिक बड़े होने के कारण सामान्य वाणिज्य में स्नातक अभ्यर्थी न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए परीक्षा को रद्द किया जाए। साथ ही परीक्षा को आफलाइन कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शेखर पांडे, सुरेंद्र सिंह बोहरा, योगेश पाण्डेय, पंकज भट्ट, भीम सिंह, नीरज उप्रेती, प्रकाश जोशी, मुकेश कलौनी, तरुण, नीरज आदि युवा शामिल रहे।