विधानसभा चुनाव 2022 # चम्पावत से दीप पाठक को टिकट दिए जाने की उठी मांग
टनकपुर। क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने बैठक कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से विधानसभा चुनाव 2022 में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। कहा कि दीप पाठक कर्मठ, जुझारू, संघर्षशील और जनप्रिय युवा नेता हैं। बैठक के बाद पार्टी नेतृत्व को दीप चंद्र पाठक के समर्थन में मांग पत्र भेजा गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि दीप पाठक लंबे समय से जनता व पार्टी की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। जनता के हर दुख दर्द में वे हमेशा मौजूद रहते हैं। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने हमेशा ही कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने क्षेत्र की हर समस्या को निर्भीकता से उठाया। कहा कि अगर दीप पाठक को पार्टी प्रत्याशी घोषित करती है तो यह क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी का बेहद ही महत्वपूर्ण कदम होगा। विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी इसका खासा लाभ मिलेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही विधानसभा के हर गांव गली मोहल्ले के लोग दीप पाठक को जीत दिलाने के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे। बैइक में पूर्व सैनिक, अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के साथ मातृ शक्ति का भी प्रतिनिधितत्व रहा। बैठक की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य अंबा दत्त पंत ने की। उन्होंने कहा कि दीप पाठक की सोच शिक्षा, युवा जागरूकता व समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचने वाली है। बैठक का संचालन एडवोकेट एमके चंद ने किया। इस मौके पर बीडी शर्मा, धर्मेंद्र चंद, जगदीश चंद्र, दिनेश पंत, मोहन भंडारी, जय सिंह रावत, जगदीश प्रसाद, होशियार सिंह, केशव दत्त, पुष्कर चंद, लक्ष्मीकांत, बहादुर राम, महेश पुनेठा, गोवर्धन कुंवर, भूपेंद्र शाही, संजय कन्याल, सतीश उपाध्याय, रश्मि जोशी, दीपा चंद, लक्ष्मी देवी, सुनीता, मोहम्मद असलम, इकबाल अंसारी, राजेंद्र धामी, सुरेश डांगा, कुलदीप पाटनी, देव प्रसाद आदि ने दीप पाठक को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उठाई।