जनपद चम्पावत

जेसीबी चालक के लापता होने के मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लापता हुए जेसीबी मशीन चालक का डेढ़ माह बाद भी पता नहीं लग सका है। अब परिजनों ने सीएम को ज्ञापन भेज कर मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराए जाने की मांग की है। कैंप कार्यालय चम्पावत के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में पीड़ित के भाई पितांबर भट्ट ने बताया कि उसका भाई भुवन भट्ट 13 सिंतबर को घाट में जेसीबी मशीन चलाने गया था। नदी किनारे मशीन पलट गई। बाद में पता चलने के बाद चालक उस जगह नहीं मिल पाया। इस संबंध में जेसीबी मालिक ललित सिंह लुंठी निवासी पिथौरागढ़ ने पटवारी चौकी गोगना में तहरीर दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने नदी किनारे और शारदा बैराज पर खोजबीन की। लेकिन भुवन का कोई पता नहीं चला। लापता युवक के भाई पितांबर भट्ट ने मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग उठाई है।