जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षक को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -
दिवंगत अध्यापक नीरज पंत

चम्पावत। मिशन शिक्षण संवाद टीम जनपद चम्पावत द्वारा ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े बागेश्वर के अध्यापक नीरज पंत की कोरोना से हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्ति की गई। मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड राज्य संयोजक लक्ष्मण सिंह मेहता की अध्यक्षता व जिला संयोजक शंकर सिंह अधिकारी के संचालन में बैठक आयोजित की गयी। राज्य संयोजक मेहता ने बताया कि श्री पन्त राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सौली कौसानी ब्लॉक गरुड़ जनपद बागेश्वर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात और वर्तमान में कोविड – 19 में गरुड़ ब्लॉक जनपद बागेश्वर में ही स्टेजिंग एरिया कौसानी में ड्यूटी कर रहे थे। बैठक में शिक्षक संगठनों के माध्यम से विभाग व सरकार से मांग की गई कि मृतक अध्यापक एवं कोरोना वॉरियर्स नीरज पंत को शहीद का दर्जा दिया जाय और परिवार के भरण पोषण के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तुरंत दी जाए। इसके अलावा मृतक की पत्नी को नौकरी देने के साथ साथ बच्चों की शिक्षा और भरण पोषण की व्यवस्था की जाए। बैठक में राजेंद्र सिंह धौनी, रवि जोशी, दीप चंद्र जोशी, चंचल सिंह, अरविंद गड़कोटी, राजकुमार सिंह बोहरा, बलवंत सिंह, कैलाश चंद्र, खड़क सिंह, रेखा बोरा, सरस्वती अधिकारी आदि शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड