क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : मारपीट की घटना से चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ में रोष, एसडीएम से मिलकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें -

उप ​जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी के दौरान नर्सिंग अधिकारी से मरीज द्वारा मारपीट किए जाने का मामला

टनकपुर/चम्पावत। उप जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक मरीज ने नर्सिंग अधिकारी के साथ मारपीट व गाली गलौज की। नर्सिंग अधिकारी ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई ​न किए जाने से नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों में नाराजगी है। उन्होंने कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों ने एसडीएम से मुलाकात कर मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

उप जिला चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर एवं कार्मिक गुरुवार को सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी से मिले। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में उपचार कराने आए आरोपी आमबाग निवासी रोहित ने नर्सिंग अधिकारी जगदीश चंद्र भट्ट के साथ बेवजह मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाली घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। बताया कि घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। आरोप है कि पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज न करते हुये केस को कमजोर कर आरोपी को अपने स्तर से निजी मुचलके पर छोड दिया गया। जिससे चिकित्सालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों में रोष एवं असुरक्षा का भाव व्याप्त है। सभी ने आशंका जताई है कि आरोपी फिर से किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराकों में कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, कोतवाल चेतन रावत ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच जांच उप निरीक्षक सुरेंद्र खड़ायत को सौंपी गई है। मामले की जांच की जा रही है।