शारीरिक शिक्षकों की वर्षवार नियुक्ति करने एवं उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट देने की मांग


चम्पावत। बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर जल्द नियुक्ति देने की मांग की है। प्रशिक्षितों का कहना है कि इस दौरान अनेक प्रशिक्षित बेरोजगार उम्र की सीमा पार करते जा रहे हैं, इसलिए शारीरिक शिक्षकों की वर्षवार नियुक्ति की जाय एवं उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाए। सोमवार को एडीएम को सौंपे ज्ञापन में प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि लंबे समय से बीपीएड और एमपीएड प्रशिक्षित सरकार से नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने उन्हें झूठा आश्वासन दिया है। नियुक्ति न मिल पाने के कारण कई प्रशिक्षित बेरोजगार निर्धारित उम्र की सीमा भी पार कर रहे हैं। प्रशिक्षित बेरोजगार मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो गये हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेश जोशी, नरेश जोशी, भूपेंद्र नाथ, सतेंद्र गोस्वामी, सुरेश चौड़ाकोटी, संतोष बिष्ट, मुकेश कार्की, दिनेश कोहली, कैलाश जोशी, महेंद्र कार्की, नरेश पटवा, श्याम आदि शामिल रहे।
