जनपद चम्पावतटनकपुर

सीएम धामी से की टनकपुर का ट्रामा सेंटर संचालित किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। निर्माण के पांच साल बाद भी टनकपुर और लोहाघाट के आपात कालीन चिकित्सा केंद्र (ट्रामा सेंटर) का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसलिए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल और रामप्रसाद अग्रवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर ट्रामा सेंटर के संचालन की मांग की। उन्होंने कहा कि आपात काल और आकस्मिक सेवा के लिए इसका संचालन बेहद जरूरी है।
अग्रवाल सभा पीलीभीत चुंगी का नाम महाराजा अग्रसेन चौक करने, बोर्ड के पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी को शामिल करने, लोहियाहेड से टनकपुर तक भूमिगत बिजली लाइन बिछाने, ट्रामा सेंटर के संचालन, पंचमुखी महादेव गोशाला निर्माण के लिए भूमि के आवंटन की मांग की। आशा संगठन की अध्यक्ष लीला ठाकुर ने आशा कार्यकर्ताओं को बकाया भुगतान दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मार्च से उन्हें मानदेय नहीं दिया गया है। लाइफ एडवेंचर मौनी अरोड़ा उर्फ मौनी बाबा ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देकर साहसिक पर्यटन प्रोत्साहन, गौरव सेनानी ने बनबसा रेलवे पटरी से भजनपुर आंगनबाड़ी केंद्र तक मार्ग निर्माण करने और छात्रों ने बीएससी के परीक्षाफल सुधारने की मांग की है। वहीं जड़ीबूटी किसान रमेश चौड़ाकोटी ने सीएम से न मिलने देने का आरोप लगाया। कहा कि वे जड़ीबूटी विकास और सिंचाई योजना के लिए ज्ञापन देने जा रहे थे जबकि पुलिस का कहना है कि अभद्रता करने पर चौड़ाकोटी को रोका गया। कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केडी बृजवाल ने बताया कि बुधवार को 100 से अधिक ज्ञापन और शिकायतें मिलीं।