चंपावतटनकपुर

पूर्णागिरि मेले की अवधि बढ़ाए जाने की उठाई मांग, मंदिर समिति ने डीएम को लिखा पत्र

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला नौ जून को समाप्त हो जाएगा। मेले के अंतिम दिनों में भी देवी मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए मंदिर समिति ने प्रशासन से मेला अवधि बढ़ाने की मांग की है।

मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम सुंदर के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे पत्र में मंदिर समिति ने कहा है कि 11 दिन बाद मेला संपन्न हो रहा है। मेला समाप्त होने के बाद धाम क्षेत्र से चिकित्सा, सुरक्षा, सफाई, पथ प्रकाश आदि सरकारी सुविधाएं हट जाएंगी। समिति का कहना है कि मेले के अंतिम दिनों में भी दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में यदि सरकारी सुविधा हटी तो यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। समिति ने जिलाधिकारी से छह दिन यानि 15 जून तक मेला अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है। समिति की ओर से पत्र भेजने वालों में अध्यक्ष पं. किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, संजय तिवारी, कैलाश पांडेय, मोहन तिवारी, हेम चंद्र तिवारी आदि शामिल हैं।