गौरा देवी कन्या धन योजना का पूरा लाभ दिए जाने की मांग, छात्राओं ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
चम्पावत। नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का पूरा लाभ दिए जाने की मांग को लेकर छात्राओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने योजना का पूरा लाभ न देकर उनके साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। बुधवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में पाटी, लोहाघाट व बाराकोट ब्लाक की तमाम छात्राएं कलक्ट्रेट पहुंचीं। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में इंटर पास करने के बाद योजना के तहत उन्हें सिर्फ पांच हजार रुपये मिले हैं। जबकि वर्ष 2016 तक ये राशि 50 हजार और उनके बाद वर्ष 2019 में 51 हजार रुपये दी गई है। छात्राओं ने बकाया 45 हजार रुपये न देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को जल्द पूरा न करने पर अभिभावकों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगी। प्रदर्शन करने वालों में नीरु कुमारी, प्रिया रानी, ज्योति जोशी, आरती तिवारी, ज्योति तिवारी, सुनीता कुंवर, तनूजा मेहरा, कविता धौनी, मोनिका ढेक, काजल बिष्ट, नीतू ओली, सपना कुंवर, आस्था गोस्वामी, अमीषा धौनी, अंजली राय, रीतिका राय, अक्षिता राय आदि शामिल रहीं।