खेतीखान के जागोली मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने की मांग

चम्पावत। खेतीखान में रविवार को देवडांगरों और क्षेत्र के अन्य लोगों ने बैठक का आयोजन कर क्षेत्र के प्रसिद्ध जागोली मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने की मांग की। बैठक में कहा गया कि गत 13 दिसंबर की रात को चोरों ने जागोली मंदिर से देवी देवताओं के आभूषण व अन्य सामग्री चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन अब तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है। बैठक में देव डांगरों ने भी चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। इस दौरान मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में विवेक ओली, मोहन ओली, प्रदीप ओली, केशव ओली, राजेंद्र ओली, मधुसूदन ओली, मनीष ओली, सुनील ओली, योगेश ओली, रामू ओली, राजू ओली, आलोक वर्मा, गणेश लाल वर्मा, पुष्पा ओली, कमला ओली, बद्री कापड़ी, हेम कापड़ी, बृजेश भट्ट आदि मौजूद रहे।


