क्राइमचंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : 8.20 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, एक बाइक सीज

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। लोहाघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान पीलीभीत के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8.20 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही उससे बरामद बाइक को सीज किया गया है।

Ad Ad

एसपी अजय गणपति के निर्देशन में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोमवार 10 फरवरी को बाराकोट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरीश प्रसाद ने मय पुलिस टीम के चैकिंग अभियान के दौरान बलाई क्षेत्र मं अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र किशन पाल निवासी वार्ड नंबर- 14, मोहल्ला दुर्गा प्रसाद थाना बीसलपुर, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) उम्र लगभग 32 वर्ष हाल निवास – कोलीढेक थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत को वाहन मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर संख्या UK03C-6326 में 8.20 ग्राम हेरोइन कब्जे में लेकर परिवहन करने पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से बरामद बाइक को सीज कर दिया। उसके खिलाफ धारा 08/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकत किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के साथ एचसी संजय जोशी व अमर सिंह शामिल रहे।

Ad