चंपावतनवीनतमस्वास्थ

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को जनपद भ्रमण पर आए शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू गडकोटी के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा गया।

मांग पत्र में गड़कोटी ने बताया है कि पूर्व से संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट जनपद की सबसे अधिक आबादी क्षेत्र को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकर्त होने के बावजूद भी संसाधनों का अभाव एवं चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। जिस कारण लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। गड़कोटी ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में भवन निर्माण कराए जाने, ऑपरेशन थिएटर बनाए जाने, नयी अल्ट्रासाउंड मशीन लगाए जाने, विशेषज्ञ चिकित्सकों बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं फिजिशियन की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। साथ ही गड़कोटी ने एक और मांग पत्र सौंप कर लोहाघाट महाविद्यालय में विधि संकाय की कक्षा संचालित करने की भी मांग उठाई। दौरान नगर पालिका के पूर्व सभासद दीपक शाह एवं राजकिशोर शाह उपस्थित रहे।