जनपद चम्पावतनवीनतम

बाघ को एक सप्ताह के भीतर पकड़ने या फिर गोली मारने के आदेश जारी करने की मांग, भाजपा नेता मुकेश कलखुड़िया ने वन विभाग को दी चेतावनी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजपा नेता व मैरोली के ग्राम प्रधान मुकेश कलखुड़िया ने वन विभाग से क्षेत्र में खौफ का पर्याय बने बाघ को एक सप्ताह के भीरत पकड़ने या फिर उसे गोली मारने के आदेश जारी किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वन विभाग की नाकामी की वजह से क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शाम तो छोड़ो उनके लिए दिन के वक्त घरों से अकेले निकलना मुश्किल हो गया है। बाघ ने ढकना व सुयालखर्क क्षेत्र में दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया। रविवार को भी बाघ ने क्षेत्र की कुछ महिलाओं पर हमला किया, लेकिन वह किसी तरह बच गईं। बाघ की डर के चलते महिलाएं चारा पत्ती व जलौनी लकड़ी के लिए जंगल नहीं जा पा रही हैं। जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मुकेश कलखुड़िया ने वन विभाग को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर बाघ को नहीं पकड़ा जाता और आतंक खत्म करने के लिए बाघ को गोली मारने के आदेश जारी नहीं होते हैं तो वे अनशन करेंगे। सुयालखर्क के प्रधान मनोज सिंह तड़ागी, सिप्टी प्रधान जगत सिंह, कोयाटी प्रधान पनी राम, नघान प्रधान नीमा बिनवाल, भगाना के प्रधान अनिल कुमार, खलखड़िया के प्रधान बसंत खर्कवाल, डिंगडई प्रधान पूजा मेहता, बड़पास की प्रधान बबीता जोशी, ढकना के पूर्व प्रधान विनोद चौधरी समेत क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों ने मुकेश कलखुड़िया की मांग का समर्थन किया है।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड