राजकीय हाईस्कूल धूरा को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग
चम्पावत। राजकीय हाईस्कूल धूरा के अभिभावकों और ग्रामीणों ने सीईओ जितेंद्र सक्सेना और एडीएम हेमंत कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें गांव के हाईस्कूल को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि धूरा का बोर्ड परीक्षा केंद्र वहां से 14 किमी दूर जीआईसी सूखीढांग में बनाया गया है। ग्राम धूरा बयाला, सेतिचौड़, गजार से इस परीक्षा केंद्र की पैदल दूरी 14 से 17 किमी तक है। यह मार्ग घने जंगलों से गुजरता है। इस क्षेत्र में तेंदुआ आदि हिंसक वन्यजीवों के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों को परीक्षा के दौरान किराये पर कमरे लेने पड़ते हैं। इससे गरीब ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ पड़ता है। अधिक दूरी के कारण परीक्षा परिणाम भी प्रभावित होता है। धूरा को परीक्षा केंद्र बनाने से तलियाबांज हाईस्कूल के परीक्षार्थी भी वहां आसानी से आ-जा सकते हैं। अभिभावकों ने कई साल से धूरा में बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। इससे ग्रामीणों में गुस्सा है। ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य दीपा जोशी, किशोर जोशी, कमल किशोर, अनिल जोशी, नीलम, नारायण, माया देवी आदि शामिल रहे।