टनकपुर # जल निकासी की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

टनकपुर। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर नयागोठ क्षेत्र में जल निकासी की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में नयागोठ में डेढ़ इंच के पाइप फिट किए गए हैं। क्षेत्र में जल निकासी उचित तरीके से नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा गया है कि क्षेत्र में जल निकासी के लिए तीन इंच या फिर उससे मोटे पाइप डाले जाएं। एसडीएम ने संबंधित विभाग से वार्ता कर जल्द से जल्द निरीक्षण पर समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, ललित मोहन जोशी, रेखा देवी, सरस्वती देवी, नन्हे लाल, किशन बहादुर, विनोद कुमार, कमला, मंजू, भागीरथी, मनीषा, मुकेश समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
