उप जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग, नयागोठ में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की
टनकपुर। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी उर्फ पिंकी ने हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट को मांग पत्र भेज कर उप जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र में कहा है कि अस्पताल में डायलिसिस की व्यवस्था ना होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ दूरदराज पड़ोसी देश नेपाल से आए लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। पड़ोसी देश नेपाल तथा दुर्गम क्षेत्रों के लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के चलते बाहरी क्षेत्रों में इलाज कराने में उन्हें समय तथा धन की बर्बादी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के लोगों की प्रमुख समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी ने हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी से अपील करते हुए टनकपुर उप जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शीघ्र चालू कराने की मांग की है।

नयागोठ में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की
वार्ड नौ के लोगों ने नयागोठ में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की। उन्होंने टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को वार्ड नौ के सभासद योगेश पांडेय के नेतृत्व में ज्ञापन देते हुए लोगों ने कहा कि नयागोठ में पहले बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया था, लेकिन आंगनबाड़ी की सहायिका और कार्यकत्री के रिटायरमेंट होने से आंगनबाड़ी केंद्र बंद हो गया है। जिसकी वजह से महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया बच्चों को शिक्षा, संतुलित आहार नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन देने वालों में मंजू देवी, राधा देवी, पुष्पा देवी, दीपा देवी, मुन्नी, गीता आदि शामिल रहे।


