चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : कालीगूंठ में सड़क कटाने के लिए वन आपत्तियां हटाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र की ग्राम सभा कालीगूठं में सड़क कटान के लिए वन आपत्ति हटाये जाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान पंकज तिवारी ने उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारे पूर्वज जो लोग पर्वतीय क्षेत्रों में भारत की आजादी से पूर्व से अपना जीवन यापन कर खेतीबाड़ी कर कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर अपना जीवन यापन करते आए हैं और पहाड़ की लोक परम्पराओं एवं संस्कृति को बचाए हुए हैं।


सभी पर्वतीय क्षेत्रों में आये दिन सड़क ना बनाने की वजह वन आपत्ति ही देखी जा रही है। आजादी से पूर्व भी पर्वतीय लोगों का आवागमन मार्गों द्वारा ही होता होगा। सरकार को कोई भी नियम बनाने से पूर्व पर्वतीय लोंगो के सड़क की समस्याओं को ध्यान में रखना चाहिये। वन आपत्ति के कारण हमारे क्षेत्रों में कई गाँव जैसे कि खर्राटक, कोटकेन्द्री, गंगसीर, कॉलीकुलाड़ी पूर्णागिरी जैसे कई पर्वतीय गांव में सड़क न होने का प्रमुख कारण वन आपत्ति ही है। इस विषय में अपनी ओर से पर्वतीय ग्रामवासियों के पलायन को रोकने के लिए उचित प्रयास करने की कृपा करें। इसके लिए समस्त पर्वतीय ग्रामीण आपके आभारी रहेगें। वहीं गामिणो ने वन आपत्ति हटायें जाने की मांग की गई है।