चंपावत

सरकारी भूमि से दबंगों का अतिक्रमण हटाने की मांग, खेतीखान के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। खेतीखान क्षेत्र के ग्राम बुंगा मानर के लोगों ने सड़क बनाने के लिए गांव की गौचर भूमि से अतिक्रमण को हटाने की मांग उठाई है। इसको लेकर उन्होंने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे बुंगा मानर गांव के लोगों ने बताया कि क्षेत्र के कुछ दबंगों ने गांव की गोचर भूमि में अतिक्रमण किया है। वह लोग गांव में सड़क मार्ग बनने नहीं दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि जिस भूमि पर सड़क बननी है, वह राज्य सरकार की भूमि है। जिसमें लोगों का गौचर है। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 35 परिवार निवास करते हैं। सड़क न होने के कारण उनको भवन निर्माण, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने, खेतीबाड़ी और पशुपालन करने में दिक्कतें आ रही हैं। लोगों ने कहा कि सड़क बनने की बात पर दबंग भड़ जाते हैं और गाली गलौच पर उतर जाते हैं।

लोगों ने कहा कि इससे पूर्व अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन दिया गया है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने एसडीएम लोहाघाट से जल्द गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाकर सड़क मार्ग बनाने का रास्ता देने की मांग की। इस मौके पर खीम सिंह, भूपाल सिंह, माधो सिंह, नवीन सिंह, राजेन्द्र सिंह, कुंदन सिंह, खुशाल सिंह, कमला देवी, राधिका देवी, नीलावती देवी, कमला देवी, पार्वती देवी, बची देवी, हेमा देवी, जानकी देवी, दीपा देवी, भवानी देवी, गोपाल सिंह, हेमा देवी आदि मौजूद रहीं।

Ad