चम्पावत पुलिस के चार पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मिलेगा अति उत्कृष्ट/ उत्कृष्ट सम्मान पदक
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने जनपद चम्पावत में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए जनपद चम्पावत पुलिस के 04 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक व उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की है। एसपी देवेन्द्र पींचा ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उक्त सम्मान मिलने पर बधाई दी गयी है तथा सभी से इसी प्रकार से मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षा की गयी है। अभिसूचना चम्पावत के अपर उप निरीक्षक शाबीर अली को उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान प्राप्त होगा। पुलिस लाइन चम्पावत के प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा, चम्पावत बाजार चौकी प्रभारी एसआई निर्मल लटवाल व एसओजी चम्पावत के मुख्य आरक्षी मतलूब खान को अति उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रदान किया जाएगा।