नेपाल के भारतीय पूर्व सैनिकों के परिजनों के पारिवारिक पेंशन खाते खोलने में आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग
टनकपुर। गौरव सेनानी कल्याण समिति के शिष्टमंडल ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया से मुलाकात कर मित्र देश नेपाल के भारतीय पूर्व सैनिकों के आश्रितों की पारिवारिक पेंशन के लिए बैंक खाते खोलने में आ रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए नियमों में शिथिलता बरते जाने की मांग की।
गौरव सेनानी कल्याण समिति के कैप्टन भानी चंद के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल ने एसडीएम को बताया कि भारत की सेना में सेवा करने वाले नेपाली पूर्व सैनिकों के पेंशन खाते सीमावर्ती भारतीय शहरों में होते हैं। ऐसे ही तमाम नेपाली पूर्व सैनिकों के खाते टनकपुर व बनबसा में भी हैं। बताया कि पूर्व सैनिकों की मृत्यु के उपरांत रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों का हवाला देकर बैंक शाखाएं उनके आश्रितों के खाते नहीं खोलते। खातों को नेपाल ट्रांसफर करने में कठिन नियमों के चलते साल भर तक का समय लग जाता है। ऐसे में पूर्व सैनिकों के आश्रितों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूर्व सैनिकों ने नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ), डिस्चार्ज बुक व नागरिकता प्रमाण पत्र के आधार पर पूर्व सैनिकों के आश्रितों के खाते खुलवाए जाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व सैनिकों व एसडीएम के मध्य बैठक भी हुई। बैठक में टनकपुर एसबीआई के चीफ मैनेजर रामवीर व एनएचपीसी शाखा की खुशबू मिश्रा भी मौजूद रहीं। एसडीएम ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया की वे आरबीआई से संपर्क कर उनकी समस्या का निदान कराने का पूरा प्रयास करेंगे। शिष्टमंडल में नेपाल पूर्व सैनिक कल्याण परिषद अध्यक्ष सूबेदार बहादुर चंद, सचिव सूबेदार शेर बहादुर थापा, उपाध्यक्ष कैप्टन तारा सिंह बिष्ट, संरक्षक सूबेदार प्रेम बहादुर बम, कोषाध्यक्ष हवलदार महावीर बम, गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, महासचिव कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, संरक्षक कैप्टन अमर सिंह मेहरा आदि शामिल रहे।