चल्थी में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग, खनन कारोबारियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
टनकपुर। क्षेत्र के खनन कारोबारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर चल्थी नदी में अवैध खनन किए जाने का आरोप लगाते हुए उस पर रोक लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि चल्थी नदी में मशीनों से खनन कार्य किया जा रहा है। वहां से खनन सामग्री को यहां के स्टोन क्रशरों में डाला जा रहा है। चल्थी की खनन सामग्री कहीं पर भी स्टॉक नहीं हो रही है। इतना नहीं चल्थी से हो रहा अवैध खनन का माल ओवर लोड कर लाया जा रहा है। कहा गया है कि स्टॉक के नाम से नदी से माल लाकर 80 और 90 कुंटल का रमन्ना काटकर 180 से 250 कुंटल तक माल लाया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन को इस मामले से पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके इस पर रोक नहीं लगाई जा रही है। यह भी कहा गया है कि चल्थी से टनकपुर आने तक तीन तीन बैरियर पड़ते हैं, फिर भी अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि चल्थी पुलिस चौकी के सामने यह सब कुछ हो रहा है। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने भविष्य में अवैध खनन का इस तरह का खेल चूका में होने की भी आशंका जताई है। ज्ञापन देने वालों में दीपक सिंह, अमित सिंह, विनोद सिंह, सुनील सिंह, विकास सिंह, रोहित सिंह आदि शामिल रहे। खनन कारोबारियों ने वन विकास निगम के अधिकारियों को भी एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें खनन शुरू होने से पूर्व कांटों व खनन क्षेत्र तक जाने वाली सड़कों को दुरुस्त किए जाने की मांग की है।