चंपावतनवीनतमशिक्षा

लोहाघाट : शिक्षक दिवस पर लोकतंत्र के पहरेदारों का हुआ सम्मान

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चुनावी भागीदारी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक व कैंपस एंबेसेडर्स हुए सम्मानित

लोहाघाट/चम्पावत। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पावत मनीष कुमार के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित इस कार्यक्रम में उन शिक्षकों एवं कैंपस एंबेसेडर्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विगत निर्वाचनों में निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया और मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाया।

Ad

निर्वाचन विभाग (स्वीप) की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों और कैंपस एंबेसेडर्स को प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. लता खेड़ा ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शन करते हैं और युवाओं में जिम्मेदार नागरिक बनने की चेतना जगाते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस एंबेसेडर्स लोकतंत्र के भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।

कैंपस एंबेसेडर्स ऋतिक ढेक और संजना बिष्ट को भी निर्वाचन जागरूकता अभियानों में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी जीवन कलौनी, संस्थान के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. केके जोशी, डॉ. अपराजिता पंत, डॉ. ममता बिष्ट, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. वी.पी. ओली सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।