टनकपुर में ममता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
टनकपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसील परिसर में पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हो रही हिंसा के विरोध में वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने और लोकतंत्र को बचाने के लिए से जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि टीएमसी के चुनाव जीतने के बाद जिस तरह से भापजा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है वह बेहद ही निंदनीय है। भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने तहसील में ममता बनर्जी व पश्चित बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव जीतने के बाद से ही लोग हिंसा का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी के इशारे पर ही सारा खेल हो रहा है। प्रदर्शन करने वालों में नगर मंडल अध्यक्ष पूरन मेहरा, मुकेश जोशी, हंसा जोशी, मन्नू गहतोड़ी, मनोज तिवारी, बच्चन सिंह अधिकारी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।