क्राइमचंपावतनवीनतम

पाटी : पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भाजयुमो नेताओं पर पड़ा भारी, एक दर्जन से अधिक नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। पाटी में चौकी प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुतला फूंकना भाजयुमो नेताओं को भारी पड़ गया है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि अब सत्ताधारा भाजपा के युवा नेताओं और पुलिस के खिलाफ तनातनी काफी हद तक बढ़ सकती है।

चम्पावत जिले के पाटी में भाजयुमो नेता व पुलिस आमने सामने हैं। पिछले दिनों किसी काम को लेकर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बसंत बलराज पाटनी कुछ साथियों के साथ पाटी थाने में गए थे। जहां पर उनकी देवीधुरा चौकी प्रभारी तेज कुमार के साथ विवाद हो गया। जो नोकझोंक में बदल गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके बाद भाजयुमो नेताओं ने तेज कुमार को हटाए जाने की मांग की। तीन ​चार दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो रविवार को भाजयुमो नेताओं ने बसंत बलराज पाटनी के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। चौकी इंचार्ज देवीधुरा तेज कुमार पर अभद्रता के आरोप लगाए थे। भाजयुमो नेता बलराज पाटनी ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही की मांग की थी। अब मामले में पुलिस ने युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बसंत बलराज पाटनी सहित तीन को नामजद करते हुए 15 – 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट ने की। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया है कि इस मामले में बलराज पाटनी, आशीष बिष्ट और यशपाल बोहरा सहित 15 – 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 131 , 191/2 , 221 , 351(2) , 351(3) , 352 , 356 में मुकदमा दर्ज किया है।