जनपद चम्पावतशिक्षा

चम्पावत में प्राथमिक शिक्षकों का सीईओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्राथमिक शिक्षक संघ के कर्मचारियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को भी सीईओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जुलाई पहले सप्ताह में पदोन्नति के आदेश जारी करने और जुलाई चौथे सप्ताह में स्थायीकरण की सूची जारी करने समेत अन्य सभी मांगों को प्रमुखता से उठाया। आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने जुलाई 2021 के तृतीय सप्ताह में चयन/प्रोन्नत वेतन स्वीकृत करने, सीईओ, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एवं चारों विकास खंडों के उप शिक्षा अधिकारियों से सत्रलाभ पर संगठन की वार्ता कराने, कोविड-19 में ग्रीष्म अवकाश व शीत कालीन अवकाश में ड्यूटी करने वाले अध्यापकों को उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने, कोटिकरण की कार्रवाई से संगठन को अवगत कराने की मांग प्रमुखता से रखी। उनका कहना था कि अक्टूबर 2005 से फरवरी 2020 तक एनपीएस कटौती की धनराशि का एनएसडीएल स्टेटमेंट से मिलान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इस समस्या का फौरी समाधान करने की मांग की। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले से प्राप्त जीपीके ब्याज की धनराशि सभी वंचित शिक्षकों के खाते में जमा करने की मांग भी प्रमुखता से रखी। शिक्षकों ने सर्व शिक्षा अभियान में सातवें वेतनमान का अवशेष न दिए जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने शीघ्र मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन करने वालों में चम्पावत ब्लाक अध्यक्ष रुद्र सिंह बोहरा, अमित वर्मा, भूपेंद्र पाल सिंह, मयंक पुनेठा, उत्तम सिंह, बाराकोट ब्लाक अध्यक्ष राम प्रसाद, लोहाघाट ब्लाक अध्यक्ष कुंवर प्रथोली, हरि विनोद पंत, नरेश बोहरा आदि शामिल रहे।

Ad