निलंबित शिक्षक को चम्पावत जिले से बाहर किए जाने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
चम्पावत। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएश चम्पावत ने निलंबित शिक्षक को जिले से बाहर किए जाने और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को शिक्षक संघ का भी साथ मिला है।
शिक्षक घिसियावन प्रसाद जिज्ञासु पर आरोप है कि उन्होंने दबंगों के साथ मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों व विभागीय अधिकारियों के साथ अभद्रता की और डराया धमकाया। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। साथ ही चम्पावत जिले से संबंद्ध किया गया। वहीं जीआईसी मल्ला भैंसकोट पिथौरागढ़ के निलंबित शिक्षक घिसियावन प्रसाद जिज्ञासु पर लगे आरोपों के बाद से उनके खिलाफ मिनिस्ट्रीयल कर्मियों में रोष बढ़ता गया।
आफिसर्स एसोसिएशन की जनपद ईकाई चम्पावत द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम नगेन्द्र कुमार जोशी की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री हिमांशु मुरारी के संचालन में आयोजित किया गया। इस धरना कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्ण समर्थन दिया। प्रान्तीय अध्यक्ष गोविन्द बोहरा ने कड़े शब्दों मे इस कृत्य की निंदा कर कहा कि ऐसे व्यक्तियों को अवश्य सजा मिलनी चाहिए। धरना कार्यक्रम को जीवन चन्द्र ओली, ललित मोहन चर्तुवेदी, भूपेन्द्र सिंह देव, ललित मोहन पाण्डेय, मालविका पंत, प्रकाश सिंह तड़ागी, बंशीधर थ्वाल, लोचन कुमार त्रिपाठी, राघवेन्द्र कुमार यादव आदि ने सम्बोधित कर एक स्वर में विवादित शिक्षक के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी करते हुए जिले से बाहर किये जाने की मांग की गयी।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से रूद्र सिंह बोहरा, संतोष कुमार उप्रेती, लोकेश जोशी, शिंताशु त्रिपाठी, दिनेश नाथ गोस्वामी, रवीन्द्र सिंह, शोबन सिंह, ललित मोहन जोशी, नवीन चन्द्र पुनेठा, शिवेन्द्र चौधरी, रजत पोखरिया, शुभम जोशी, चंचल मेहता, हिम्मत सिंह, श्याम सिंह प्रर्थोली, हर्षित धौनी, विमला जोशी, निर्मला भट्ट, दीपक कुमार, कवीन्द्र तड़ागी, मंजुल तिवारी, नवल किशोर कालाकोटी, मनोहर, विकास वर्मा आदि उपस्थित रहे।