मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर जारी है आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का धरना प्रदर्शन, मिला इन नेताओं का समर्थन


चम्पावत/टनकपुर। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कार्यबहिष्कार पर अडिग आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, मिनी कार्यकर्तियों व सहायिकाओं का टनकपुर, चम्पावत व लोहाघाट में धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को भी उन्होंने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। वे एक अक्टूबर से पूर्ण कार्यबहिष्कार पर हैं। टनकपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। तहसील में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों से भाजपा नेता सुभाष बगौली ने वार्ता की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने उन्हें सीएम व बाल विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।


वहीं लोहाघाट तहसील परिसर में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को कांग्रेस नेता प्रशांत वर्मा को समर्थन मिला। वर्मा ने धरना स्थल पर पहुंच कर उनकी मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि लगातार कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य कर रही व कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की मांगों को न सुनना सरकार की हठधर्मिता है। सरकार को चाहिए कि वह उनकी मांगों को तत्काल पूरा करे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांगों पर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की। वहीं चम्पावत में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल होकर सपा के जिलाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने आंदोलन को समर्थन दिया।

