जनपद चम्पावत

विभिन्न मांगों को लेकर चम्पावत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विभिन्न मांगों को लेकर चम्पावत संघर्ष समिति सदस्यों का धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलनकारियों ने मोटर स्टेशन में दस सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। मंगलवार को समिति सदस्यों ने मोटर स्टेशन के समीप प्रदर्शन किया। समिति अध्यक्ष बसंत तड़ागी ने बेस चिकित्सालय को वित्तीय स्वीकृति देने, एआरटीओ कार्यालय की स्थापना, स्टेडियम, सीवर लाइन, आईटीआई में व्यवसायिक ट्रेड, पॉलीटेक्निक में नए विषय, नर्सिंग कॉलेज में पद स्वीकृति, जिला जेल को अन्यत्र स्थापित करने, द्यूरी-चल्थी सड़क बनाने और सीमांत तामली में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की। धरने पर बैठने वालों में हरेंद्र बोहरा, जिपं सदस्य भूपेंद्र महर, विनोद वर्मा, हेतराम, मोहन बिष्ट, नारायण सिंह तड़ागी, सुभाष तड़ागी, रजत तड़ागी, राम सिंह, कमल बिष्ट आदि शामिल रहे।