जनपद चम्पावत

पाटी नगर पंचायत को लेकर अनंतिम अधिसूचना जारी, सुझाव व आपत्ति के लिए सात दिन का समय

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया है कि उत्तराखंड शासन द्वारा नगर पंचायत पाटी के रूप में गठित किए जाने की अनन्तिम अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अंतर्गत प्रस्तावित नगर पंचायत पाटी में सम्मिलित ग्राम पाटी व जौलाड़ी होंगे। प्रस्तावित नगर पंचायत पाटी में सम्मिलित ग्राम पाटी का भौगोलिक क्षेत्रफल 251.548 हे0 है तथा जौलाड़ी का भौगोलिक क्षेत्रफल 220.500 हेक्टेयर है। (कुल 472.048 हे0) जनसंख्या वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार ग्राम पाटी की जनसंख्या 1559 है तथा ग्राम जोलाड़ी की जनसंख्या 772 है। ग्राम में कुल खसरा संख्या ग्राम पाटी की 9970 है तथा ग्राम जौलाड़ी की 9689 है। इस संबंध में क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने कहा है कि अधिसूचना से संबंधित कोई भी सुझाव एवं आपत्तियां 7 दिन के भीतर लिखित रूप में जिलाधिकारी कार्यालय चम्पावत को प्रेषित की जा सकती हैं। समय अवधि के पश्चात किसी भी सुझाव एवं आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।