टनकपुरनवीनतम

टनकपुर में खनन कारोबारियों का प्रदर्शन, तौल कांटे में की तालाबंदी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। खनन कारोबारियों ने सोमवार को निकासी बंद कर प्रदर्शन किया। वन विकास निगम के शारदा बैराज स्थित तौल कांटों से ई-रवन्ना काटने में हो रही देरी के विरोध में तौल कांटे में तालाबंदी भी की। खनन कारोबारियों ने चार मांगों को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को सौंपा। दोपहर बाद विधायक प्रतिनिधि के आश्वासन पर खनन निकासी शुरू कर दी गई।

नाराज खनन कारोबारियों ने वन निगम के बैराज स्थित तौल कांटों से समय पर ई-रवन्ना नहीं कटने पर गुस्से का इजहार किया। कहा कि निगम ने ई-रवन्ना काटने के लिए एक ही कंप्यूटर रखा है। इससे बेवजह देरी हो रही है। इंटरनेट सुविधा ठीक नहीं होने से बार-बार तौल में व्यवधान हो रहा है। निगम तौल कांटे क्षेत्र में पीने के पानी और आसपास पानी का छिड़काव भी नहीं कर रहा है। धरना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि के आश्वासन पर दोपहर बाद खनन निकासी शुरू कर दी गई।

प्रदर्शन करने वालों में शारदा ट्रक संगठन अध्यक्ष अमन ठाकुर, चंदन सिंह, योगेश जोशी, गौरव सिंह, संजय मिश्रा, नसीब हुसैन, आसिफ हुसैन, मोहम्मद अमीन सहित बड़ी संख्या में खनन कारोबारी शामिल थे। वन निगम ने शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम में उपखनिज निकासी के लिए तीन तौल कांटे शारदा बैराज और दो कांटे कालाझाला में लगाए हैं। बता दें कि उपखनिज निकासी के लिए वन विकास निगम में 602 वाहन पंजीकृत हैं। वहीं एसडीएम आकाश जोशी ने वन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से बात कर खनन कारोबारियों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं।