पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक-कर्मियों का प्रदर्शन
चम्पावत। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों ने बाराकोट में प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 अप्रैल को चम्पावत में होने वाले सांविधानिक मार्च की तैयारियों पर चर्चा कर सभी शिक्षक. कर्मियों से भाग लेने का आह्वान किया।
जीआईसी बाराकोट में ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर नारेबाजी की गई। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने कहा कि पेंशन प्रत्येक कर्मचारी का संवैधानिक अधिकार है। इस अधिकार को लेने के लिए सभी कार्मिकों और शिक्षकों को सरकार से आरपार की लड़ाई के लिए एकजुट होना होगा। कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं होगी, संघर्ष जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन में रमेश चंद्र जोशी, मीना भंडारी, कविता बिष्ट, सुनील कुमार, विनोद जोशी, पंकज कुमार, योगेश चतुर्वेदी, रमेश जोशी, भारतीय पांडे, शुभम पंत, भुवन नाथ, जानकी चतुर्वेदी, गीता मुरारी, दीपिका जोशी, शालिनी खर्कवाल आदि मौजूद रहे।