बाराकोट की क्वारखोली-पाड़साँसेरा सड़क पर डामरीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन
चम्पावत। बाराकोट विकासखंड के तहत आने वाले क्वारखोली-पाड़साँसेरा सड़क पर डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क पर वर्षों से डामरीकरण न होने के चलते उन्हें आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
युवा अधिवक्ता लोकमान अधिकारी (कृष्णा) के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण न होने के चलते आने जाने में वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों को भी आने जाने में परेशानी होती है। लोग लंबे समय से सड़क को पक्का करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन के लोग सुनने को तैयार नहीं दिख रहे। सड़क पर चलने वालों को हर वक्त दुर्घटना का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क पर शीघ्र डामरीकरण नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में गोलू अधिकारी, सूरज अधिकारी, मोहन अधिकारी, मनोज अधिकारी, गोकुल अधिकारी, हिमांशु अधिकारी, गोविंद अधिकारी, मोहन अधिकारी, रोहित अधिकारी, सूरज अधिकारी, दिनेश अधिकारी आदि शामिल रहे।
