टनकपुर : बैराज मार्ग में टैक्सी बाइक संचालन पर से रोक हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर बैराज मार्ग पर बाइक टैक्सी संचालन की मांग को लेकर बाइक संचालकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बैराज मार्ग में टैक्सी बाइक संचालन पर लगी रोक हटाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
टैक्सी बाइक संचालकों ने सीएम कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बैराज मार्ग पर टैक्सी बाइकों के संचालन पर लगी रोक को हटाने की मांग की। कहा कि टनकपुर बैराज मार्ग से नेपाल ब्रह्मदेव भारतीय सीमा तक टैक्सी बाइक का संचालन किया जाता है। इससे उन्हें रोजगार मिलता है, लेकिन बीते बुधवार दोपहर से बैराज मार्ग पर टैक्सी बाइक संचालन पर रोक लगा दी गई है। कहा कि रोक लगने से पांच दर्जन टैक्सी बाइक संचालकों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है।गुरुवार को टैक्सी बाइक संचालकों और मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान के मध्य हुई वार्ता बेनतीजा रही। प्रदर्शन करने वालों में मनोज कुमार, विजय गिरी, रोहित कश्यप, रवि गुप्ता, भूरा अंसारी, विक्रम राम, सोनू कश्यप, नितिन कुमार, आकाश कुमार, भोला कश्यप, गुड्डू, अफसार अहमद, शोएब अहमद आदि शामिल रहे।

