टनकपुर में छाया घना कोहरा, लोग हुए ठंड से बेहाल, पालिका की ओर से जलाए गए अलाव
टनकपुर। टनकपुर में कल देर शाम से अचानक मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। आज सुबह से क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है। कड़ाके की ठंड की वजह से लोग बेहाल हैं। पालिका प्रशासन की ओर से लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्रों रोडवेज, रेलवे स्टेशन, शारदा घाट एवं नगर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। मौसम के बदलते मिजाज पर लोगों के स्वास्थ्य में भी गिरावट आने लगी है। अस्पतालों में जुखाम बुखार निमोनिया जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है। वहीं प्रशासन द्वारा खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों के लिए कड़ाके की ठंड से बचने को रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है।

