बेसहारा गोवंश को पहनाई जाएगी रेडियमयुक्त बेल्ट, लडवाल फाउंडेशन ने 250 बेल्ट एसपी को सौंपी
चम्पावत। सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर बेसहारा और घुमंतू गोवंश को सुरक्षा देने की कवायद की गई है। सी-हॉक और लडवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र लडवाल ने ऐसे गोवंश की हिफाजत के लिए रेडियमयुक्त बेल्ट पहनाने की पहल की है। उन्होंने बृहस्पतिवार को ऐसी 250 बेल्ट एसपी को भेंट कीं। एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि ये बेल्ट जरूरत वाली जगहों में पुलिस कर्मियों के जरिए पहनाई जाएंगी।
जिले के कई हिस्सों में बेसहारा गाय और अन्य जानवर वाहनों की चपेट में आने से मर जाते हैं। कई बार इनसे टकराकर लोग भी घायल हो चुके हैं। अब गोवंश के गले में रेडियमयुक्त बेल्ट बांधी जाएगी। इस बेल्ट के जरिए वाहन चालकों को दूर से ही रात के समय गोवंश के नजर आने से हादसे कम होंगे। इस मौके पर डॉ. बीसी जोशी, प्रो. बीडी सुतेड़ी, सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी एलएम पंत और सभासद रोहित बिष्ट आदि मौजूद रहे।