चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : पालिकाध्यक्ष व ईओ के आपसी मतभेदों के चलते ठप पड़े विकास कार्य

ख़बर शेयर करें -

सभासदों ने पत्रकार वार्ता कर पालिका प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, सीएम की ओर से जारी छह करोड़ से शुरू नहीं किए जा रहे विकास कार्य

टनकपुर/चम्पावत। नगर पालिका परिषद में सभासदगणों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार व ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के बीच चल रहे आपसी मतभेदों के चलते नगर के विकास कार्य पिछले छह माह से ठप पड़ हैं। जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पत्रकार वार्ता करते हुए सभासदों ने कहा कि नगर का विकास कार्य पिछले छह माह से ठप पड़ा हुआ है। पालिकाध्यक्ष व ईओ के आपसी मतभेदों के चलते नगर में कोई भी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। बताया गया कि सफाई के नोडल अधिकारी को सफाई के बारे में न ही कोई जानकारी है और न ही उन्हें सफाई में कोई रुचि है। अन्य स्थानों पर सफाई समिति, निर्माण समिति, क्रय समिति, ऑडिट समिति है लेकिन टनकपुर नगर पालिका में नहीं बनने दी जा रही है। नगर पालिका के बाबू दिन भर नगर पालिका की फाइल और जरूरी दस्तावेज लेकर नगर पालिका के बाहर घूमते रहते हैं जो साफ साफ गोपनीयता का उल्लंघन है। सभासदों ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 6 करोड़ रुपए का बजट पालिका टनकपुर को आवंटित है, उसके बावजूद भी विकास कार्य तो दूर 6 महीने से वार्ड की सड़कों का 1 गड्ढा, एक जाली तक सही नहीं की जा सकी है। सभासदों केपीएस ठेके की मॉनिटरिंग पर सवाल उठाए। साथ ही पालिका स्टाफ पर पत्रों के जवाब और आख्या प्रस्तुत नहीं करने का आरोप लगाया। सभासदों ने यह भी बताया कि कर्मचारियों के पीएफ की सूचना तक नहीं दी जा रही है। जिससे उनमें नाराजगी है। इस दौरान स्ट्रीट लाइटों को व्यवस्था दुरुस्त एिक जाने की भी मांग उठाई गई। पत्राकार वार्ता करने वालों में सभासद चर्चित शर्मा, वकील अंसारी, दिलदार अली, पूर्व सभासद व सभासद प्रतिनिधि अमित भट्ट व योगेश पांडेय मौजूद रहे।

Ad