हिटमैन रोहित शर्मा का विकेट पहली गेंद पर चटकाने के बाद छा गए उत्तराखंड के देवेंद्र
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के उभरते तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने विजय हजारे ट्रॉफी में भारत के पूर्व कप्तान हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित शर्मा का विकेट पहली ही गेंद पर चटका दिया। देवेंद्र इस उपलब्धि के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
मूल रूप से बागेश्वर जिले के छतीना गांव के निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह बोरा विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं, जो राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं। गत 26 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा मैच उत्तराखंड और मुंबई के बीच खेला गया। इस दौरान मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमें देवेंद्र की पांचवीं गेंद खेलने के लिए मुंबई टीम की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा सामने आए। तभी देवेंद्र ने उन्हें अपनी हल्की बाउंसर बॉल के जाल में फंसाकर स्क्वायर लेग पर कैच आउट करवा दिया। इतना ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा का कैच पकड़ने वाले भी कोई और नहीं बल्कि बागेश्वर जिले के ही जगमोहन नगरकोटी थे, जिसके कारण रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा को पहली गेंद पर आउट करने वाले गेंदबाज के रूप में देवेंद्र बोरा अचानक से सोशल मीडिया पर ट्रेड करने लगे। इसके बाद लोग उनके बारे में गूगल पर सर्च करने लगे।

देवेंद्र का लिस्ट ए करियर का यह केवल तीसरा मैच था, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की। देवेंद्र पिछले कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं जो 2019 से लगातार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के साथ जुड़े हुए हैं। इससे पहले देवेंद्र उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में देहरादून वॉरियर की तरफ से मैच खेल चुके हैं। हालांकि उस दौरान उन्हें कुछ खास उपलब्धि नहीं मिली, लेकिन धीरे-धीरे उनका प्रदर्शन बेहतर होता गया। जिसकी बदौलत उन्होंने इससे पहले इसी सीजन के रणजी ट्रॉफी मैच में 6 विकेट चटकाए थे।
सामान्य परिवार में जन्मे देवेंद्र सिंह बोरा ने अपनी स्कूली शिक्षा मंडल शेरा इंटर कॉलेज बागेश्वर से प्राप्त की। देवेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत के लिए काफी संघर्ष किया। इस दौरान उन्होंने सूरत गुजरात में 6 महीने तक एक ज्वेलरी शॉप में नौकरी की और उसके बाद बागेश्वर से आने वाले प्राथमिक कोच हैरी कर्मयाल से उन्हें काफी प्रेरणा मिली और उन्होंने ही देवेंद्र को क्रिकेट के लिए शुरुआती दौर में तैयार किया। देवेंद्र की इस सफलता के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चले विजय हजारे टॉफी के मैच में मुंबई ने 330 रन बनाए थे जिसके चलते उत्तराखंड की टीम 331 रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी थी, लेकिन उन्हें 280 रन बनाकर संतुष्ट होना पड़ा। उत्तराखंड की टीम ने भले ही मैच हार लिया हो लेकिन उत्तराखंड के बॉलर देवेंद्र बोरा सुर्खियों का केंद्र बन गए। देवेंद्र के परिजनों की अगर बात करें तो उनके पिता बलवंत सिंह बोरा एक किसान हैं। जबकि देवेंद्र की माता नेमा देवी गृहणी हैं। वहीं देवेंद्र के छोटे भाई संदीप बागेश्वर में ही प्राइवेट नौकरी करते हैं।

